प्रयागराज: सीएए के विरोध में मंसूर अली पार्क में महिलाओं का धरना छठे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को महिला सिपाहियों के साथ पीएसी की दो गाड़ियां धरनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन लोगों के विरोध के कारण उन्हें लौटना पड़ा. इस बीच प्रदर्शन में शामिल हजारों मुस्लिम महिलाओं ने पार्क में भी जुमे की नमाज अदा की और नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिए जाने की दुआएं की. बारिश और ठंड ने प्रदर्शनकारियों को थोड़ा परेशान करने की कोशिश जरूर की, लेकिन महिलाओं के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखाई पड़ी.
6 दिनों से चल रहा है विरोध-प्रदर्शन
पिछले 6 दिनों से चल रहा विरोध- प्रदर्शन में आए दिन महिलाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. चाय-पानी, व नाश्ते-खाने की व्यवस्था भी वे स्वयं ही कर रही हैं. इसके साथ ही बारी-बारी से पर बैठी महिलाएं सरकार के खिलाफ अपना-अपना संबोधन भी कर रही हैं. इस बीच कोई इंकलाब का नारा लगा रहीं है तो कोई संविधान बचाने की आवाज बुलंद कर रही हैं.