उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनों ने नहीं दिया साथ, मुस्लिम दोस्त ने किया अंतिम संस्कार - मुस्लिम दोस्त ने किया अंतिम संस्कार

दोस्ती का रिश्ता दो अंजानों को जोड़ देता है, हर कदम पर जिंदगी को नया मोड़ देता है. एक सच्चा दोस्त साथ देता है तब भी, जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है. यह लाइनें इटावा के रहने वाले चौधरी सिराज अहमद के ऊपर सटीक बैठती है, जिन्होंने अपने दोस्त का साथ जिंदगी के साथ भी दिया और जिंदगी के बाद भी... पढ़ें पूरी खबर...

siraj ahmed set an example of friendship
मुस्लिम दोस्त ने किया अंतिम संस्कार

By

Published : Apr 28, 2021, 7:25 AM IST

प्रयागराज : कोरोना महामारी ने ऐसा वक्त ला दिया है कि लोग रिश्तों की भी अनदेखी करने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रयागराज जिले में सामने आया है, जहां पर हाईकोर्ट के ज्वॉइंट रजिस्ट्रार हेम सिंह की कोरोना से मौत होने के बाद अपनों ने अंतिम संस्कार करने तक से इंकार कर दिया. जिसके बाद हेम सिंह के दोस्त चौधरी सिराज अहमद ने इटावा से आकर दोस्ती का फर्ज निभाते हुए हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया.

मुस्लिम दोस्त ने पेश की मिसाल.
अंतिम समय में नहीं दिया किसी ने साथ
इलाहाबाद हाईकोर्ट के ज्वॉइंट रजिस्ट्रार हेम सिंह पिछले दिनों कोरोना से पीड़ित हो गए. इसकी जानकारी उन्होंने इटावा में रहने वाले अपने दोस्त सिराज अहमद को फोन करके दी. इस पर सिराज ने उन्हें भर्ती करवाने के लिए प्राइवेट अस्पताल में दो लाख रुपये ऑनलाइन जमा कर दिए. लेकिन 23 तारीख को हेम सिंह की तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. मृतक हेम सिंह का कोई भी रिश्तेदार अंतिम संस्कार करने के लिए सामने नहीं आया तो अस्पताल की तरफ से सिराज अहमद को इसकी जानकारी दी गई. सिराज उस समय अपनी बहन के सास के जनाजे में शामिल होने जा रहे थे. लेकिन दोस्त की मौत की जानकारी मिलते ही बीच रास्ते से दोस्ती का फर्ज निभाने के लिए प्रयागराज निकल पड़े.

मृतक हेम सिंह.

24 अप्रैल को प्रयागराज पहुंचकर सिराज ने हेम सिंह के करीबी रिश्तेदारों को फोन करके अंतिम संस्कार करने को कहा. लेकिन रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार करना तो दूर अर्थी को कंधा देने से भी इंकार कर दिया. इसके बाद सिराज अहमद ने मुस्लिम होने के बावजूद फाफामऊ घाट पर शव ले जाकर लोगों की मदद से अंतिम संस्कार किया. यही नहीं, इस दौरान अंतिम संस्कार से लेकर क्रिया कर्म तक जो भी खर्च हुआ, सब कुछ सिराज ने अपनी जेब से किया.

इकलौती बेटी और पत्नी की हो चुकी है मौत
हेम सिंह की इकलौती बेटी की कई साल पहले तो पत्नी की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है. इस वक्त उनके करीबी रिश्तेदार प्रयागराज में हैं, जो हमेशा उनसे मिलते जुलते थे. लेकिन उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के साथ ही सब दूर हो गए.

पिछले साल लॉकडाउन में की थी लोगों की मदद
पिछले साल लॉकडाउन में हेम सिंह ने लोगों की खूब मदद की थी. लेकिन उनके अंतिम समय में कोई भी अपना साथ देने नहीं आया. यहां तक कि चार रिश्तेदारों ने मिलकर कंधा भी नहीं दिया.

ये भी पढ़ें:प्रयागराज में काल बन रहा कोरोना, एक दिन में 18 की मौत

पेश की दोस्ती की मिसाल
इटावा के रहने वाले चौधरी सिराज अहमद ने जिस तरह से दोस्ती का फर्ज दोस्त की जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद तक निभाया, वह दूसरे लोगों के लिए मिसाल से कम नहीं है. कोरोना की वजह से मरने वालों के परिजन भी इस दौरान कई बार शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए आगे नहीं आते हैं. ऐसे लोगों को सिराज अहमद से सीख लेने की जरूरत है, जिन्होंने महामारी के इस काल में दोस्त का अंतिम संस्कार करने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का लंबा सफर तय किया और इटावा से प्रयागराज आकर दोस्त का अंतिम संस्कार किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details