प्रयागराज:जिले मेंएक विवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद विवाहिता के घर वाले बच्चों को छोड़कर फरार हैं. पूरा मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले का है.
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद से ही विवाहिता के साथ घरवालों के संबंध अच्छे नहीं थे. आए दिन सास और ननद से झगड़े होते थे. समय बीतने के साथ-साथ मामला गर्म होता गया. इसके बाद घरेलू विवाद में सास, पति, ननद और देवर ने मिलकर विवाहिता के शरीर पर चाकू से कई वार किए, जिसके बाद महिला ने दम तोड़ दिया. हत्या के बाद से घर के सभी लोग फरार हैं.