प्रयागराज/ फिरोजाबादःप्रदेश में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण मतदान हुआ. इस दौरान प्रयागराज और फिरोजाबाद में फर्जी वोटर पकड़े गए. प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड लेकर बुर्के में वोट डालने पहुंची 3 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं, फिरोजाबाद में 8 फर्जी वोटर पकड़े गए. इनमें 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. इन सभी को पकड़कर पुलिस ने थाने ले गई. पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
प्रयागराज में बुर्का पहनकर पहुंची वोट डालनेःकरेली थाना क्षेत्र में बुर्का पहनकर मतदान करने पहुंची. तीनों महिलाओं को मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने शक के आधार पर चेक किया. इसके बाद उनके वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड का मिलान किया गया. इसमें आधार कार्ड फर्जी पाया गया. इसके बाद तीनों बुर्कानशीं महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया. करेली थाने के पास लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर में मतदान केंद्र बनाया गया है.
डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि किसी महिला ने उन्हें यह आधार कार्ड दिया था. जिस महिला ने यह फर्जी आधार बुर्कानशीं महिलाओं को दिया था. उसकी भी तलाश शुरू कर दी गई है. उनके पकड़े जाने पर यह पता चलेगा कि उसने किस-किस को इस तरह के फर्जी आधार कार्ड दिए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.