प्रयागराज: जेल में बंद पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के वकील दरोगा सिंह भी कार्रवाई की जद में आ गए हैं. दरोगा सिंह ने न्यायाधीशों के लिए कुछ समय पहले कई लोगों के बीच अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उप्र बार काउंसिल ने कार्रवाई करते हुए दरोगा सिंह का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा अनुशासनात्मक जांच और कार्रवाई किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. जिसमें उन्हें सुनवाई का मौका देते हुए अंतिम फैसला लिया जायेगा. आदेश की प्रति जिला जज, जिलाधिकारी मऊ और अध्यक्ष सचिव में जिला बार एसोसिएशन को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा गया है.
गौरतलब है कि अधिवक्ता दरोगा सिंह जिला न्यायालय मऊ में वकालत करते हैं. वह मुख्तार अंसारी की पैरवी काफी समय से करते आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले दरोगा सिंह का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सारी मर्यादा लांघते हुए जजों के लिए अपशब्द बोलते दिखाई दे रहे हैं. आरोपित अधिवक्ता के खिलाफ मऊ जनपद के विभिन्न थानों में 10 मुकदमे भी दर्ज हैं. शिकायत मिलने पर उप्र बार काउंसिल ने मामले का संज्ञान लिया और 17 मई को आपात बैठक बुलाई. इसमें अधिवक्ता पर कार्रवाई का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया.