प्रयागराज :इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी में जबरन कब्जा और कंपनी के पार्टनर का पैसा हड़प लेने के मामले में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद की जमानत मंजूर कर ली है. अनवर शहजाद मौजूदा समय में गाजीपुर जेल में बंद है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस एसएएच रिजवी की सिंगल बेंच ने मामले में सुनवाई के बाद अनवर की जमानत याचिका को मंजूरी दी.
यह आदेश न्यायमूर्ति एसएएच रिजवी ने अनवर शहजाद के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय व सरकारी वकील को सुनने के बाद दिया. विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर मसूद ने गाजीपुर कोतवाली में मुख्तार अंसारी की बीवी आफशा अंसारी व साले अनवर शहजाद सहित चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 386 व 506 के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अभियुक्त वर्ष 2010 में स्टाम्प पेपर पर जबरन कंपनी के पार्टनर बन गए और उनकी लाखों की रकम हड़प ली.