प्रयागराज:ईडी मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा की कस्टडी रिमांड को बढ़ाने की तैयारी में है. उसकी कस्टडी रिमांड की अवधि समाप्त हो उससे पहले ईडी के अधिकारी मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में अर्जी देकर कस्टडी रिमांड बढ़ाने अपील कर सकते हैं. कस्टडी रिमांड बढ़ाने के पीछे ईडी के अफसर आय से अधिक संपत्ति के मामले में शरजील की भूमिका और उसके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने के रिमांड को बढ़ाने की मांग करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा उर्फ आतिफ रजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने की तैयारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शरजील रजा और उसके भांजे विधायक अब्बास अंसारी से पूछताछ करके साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है. बता दें कि विकास कंस्ट्रक्शन और आगाज कंपनी में अवैध रूप से करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी ईडी के पास है. उसी को साबित करने के लिए ईडी को शरजील से पूछताछ और सबूत की जानकारी लेनी है. जिसके लिए ईडी मुख्तार के साले शरजील की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में मंगलवार को अर्जी दे सकती है.
ईडी काफी दिनों से मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच कर रही है. इसी कड़ी में ईडी ने सबसे पहले मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास को गिरफ्तार किया है और उसे कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. अब्बास से जानकारी जुटाने के बाद ही ईडी ने उसके मामा शरजील रजा को गाजीपुर जेल से छूटते ही गिरफ्तार किया और प्रयागराज लेकर आई.