उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जीत के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंची सांसद रीता बहुगुणा जोशी

By

Published : Jun 3, 2019, 8:06 PM IST

जन समस्याओं के निदान और क्षेत्र की समस्याओं को जानने के लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी जीत के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंची. इस दौरान इलाहाबाद सांसद ने सभी विभागों का समय-समय पर क्रमवार समीक्षा करने की बात कही.

जीत के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज पहुंची.

प्रयागराज: नवनिर्वाचित सांसद रीता बहुगुणा जोशी जीत के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंची. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाऊस पहुंचकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को कैसे मिले, इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की. रीता बहुगुणा जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, कि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आमजन को मिले, इसका विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए.

जीत के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज पहुंची.


स्वास्थ्य विभाग की ली जानकारी...

  • रीता बहुगुणा जोशी ने चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के बारे में बात की.
  • यमुना पार की विधानसभा में जितनी भी समस्या हैं, उस पर विशेष रूप से कार्य किये जाने की बात कही.
  • जल समस्या, स्वास्थ्य, बिजली इन सभी समस्याओं का निदान करने पर चर्चा की.
  • सांसद ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी का निर्देश है, कि अपने-अपने क्षेत्र में विकास का कार्य निश्चित रूप से करें.


क्षेत्र के सभी खराब हैंडपंप हों दुरुस्त...

  • रीता बहुगुणा जोशी ने अधिकारियों से कहा कि लोकसभा क्षेत्र में जितने भी खराब हैंडपंप है, उन्हें चिन्हित कर दुरुस्त करें.
  • पेयजल की समस्या जहां पर भी है, वहां भी नए हैंडपंपों को लगाने का कार्य करें.
  • सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में जितने भी पशु बाड़े हैं, उन्हें फिर से बनाया जाए.
  • मॉनिटरिंग कर बाहर टहल रहे पशुओं को बाड़े में व्यवस्थित रूप से रखा जाए.

रीता बहुगुणा ने कहा कि भविष्य में एक-एक विभाग के कार्यों की समीक्षा अलग से की जाएगी. उन्होंने कहा कि चल रही परियोजनाओं का समय-समय पर वह स्वयं निरीक्षण करेंगी. इसके साथ रीता बहुगुणा जोशी ने अवैध खनन माफियाओं पर भी विस्तार से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details