उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांधी जी के सिद्धांतों को भाजपा ने जीवित करने का काम किया: सांसद रीता बहुगुणा जोशी - गांधी जी के सिद्धांत

यूपी के प्रयागराज में गांधी संकल्प पदयात्रा में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मेजा गांव पहुंचकर पदयात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान सांसद ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

गांधी संकल्प पदयात्रा में पहुंचीं सांसद रीता बहुगुणा जोशी.

By

Published : Oct 23, 2019, 10:58 AM IST

प्रयागराज:गांधी जी की 150वीं जयंती पर भाजपा सरकार ने दो अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक गांधी संकल्प पदयात्रा का आयोजन किया है. इसी क्रम में प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मेजा गांव पहुंचकर पदयात्रा का शुभारंभ किया. सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पूरे देश के सांसद और विधायक ने इस आयोजन में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया है. भाजपा सरकार गांधी जी के सिद्धांतों को पुनः जीवंत करने का काम कर रही है.

गांधी संकल्प पदयात्रा.
पदयात्रा से लोगों को किया जा रहा जागरूकसांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से लोगों को 'प्लास्टिक मुक्त भारत' अभियान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. 31 अक्टूबर तक हम सभी भाजपा कार्यकर्ता गांवों के लोगों को पदयात्रा के माध्यम से जागरूक करने का काम करेंगे. गांव के लोगों से मिलकर उनको प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताने का काम किया जा रहा है.

गांधी जी के सिद्धांत आज भी हैं जीवित
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली भाजपा सरकार गांधी जी के सिद्धांतों को जीवित करने का काम कर रही है. देश के हम सभी सांसद और विधायक गांव-गांव पहुंचकर उनके सपने को साकार करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही मिट्टी के कुल्हड़ और पत्ते के बानी डोलची प्रयोग करने से होने वाले लाभ को बताने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-प्रयागराज: DIG कार्यालय में तैनात कर्मचारी की परिवार सहित संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

इस पदयात्रा के माध्यम से गांव की समस्याओं के बारे में भी रूबरू हुई हूं. बारा तहसील में लोगों की जो भी समस्या है, उसे भाजपा सरकार हर घर पहुंचकर दूर करने का काम करेगी. देश का हर गांव पीएम नरेंद्र मोदी के योजनाओं से लाभांवित होगा.
-रीता बहुगुणा जोशी, सांसद प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details