प्रयागराज:गांधी जी की 150वीं जयंती पर भाजपा सरकार ने दो अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक गांधी संकल्प पदयात्रा का आयोजन किया है. इसी क्रम में प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मेजा गांव पहुंचकर पदयात्रा का शुभारंभ किया. सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पूरे देश के सांसद और विधायक ने इस आयोजन में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया है. भाजपा सरकार गांधी जी के सिद्धांतों को पुनः जीवंत करने का काम कर रही है.
गांधी जी के सिद्धांत आज भी हैं जीवित
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली भाजपा सरकार गांधी जी के सिद्धांतों को जीवित करने का काम कर रही है. देश के हम सभी सांसद और विधायक गांव-गांव पहुंचकर उनके सपने को साकार करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही मिट्टी के कुल्हड़ और पत्ते के बानी डोलची प्रयोग करने से होने वाले लाभ को बताने का काम कर रहे हैं.