उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने आईसीयू वार्ड की मशीनों का किया लोकार्पण - आईसीयू वार्ड की मशीनों का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को बीजेपी सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने बेली हॉस्पिटल का जायजा लिया.

प्रयागराज
प्रयागराज

By

Published : May 22, 2021, 4:24 AM IST

प्रयागराजःजिले में शुक्रवार को हॉस्पिटल में उपकरण की व्यवस्थाओं को देखने और उपकरण की कमी को दूर करने के लिए प्रयागराज की बीजेपी सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने बेली हॉस्पिटल का जायजा लिया. साथ ही नवनिर्मित आईसीयू वार्ड के मशीनों का लोकार्पण किया. उन्होंने आक्सीजन सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए आईसीयू वार्ड को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना काल में लापरवाही बरतने पर सीएमएस को किया गया निलंबित

इन मशीनों का हुआ लोकार्पण
सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने बेली हाॅस्पिटल में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड के लिए 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर, 15 वाईफाई टेक मशीन, 6 यूमीडी फायर मशीनों का लोकार्पण किया. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल में भर्ती मरीजों की समुचित रूप से इलाज की व्यवस्था बनाए रखने को कहा. इस दौरान जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी भी पहुंचे, उन्होंने सभागार कक्ष को भी देखा तथा उसको और अच्छे ढंग से सुसज्जित एवं व्यवस्थित करने को कहा है. इस अवसर पर बेली अस्पताल की सीएमएस सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details