प्रयागराज: फूलपुर लोकसभा सांसद केशरी देवी पटेल और इलाहाबाद लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सांसद निधि से प्रधानमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ की धनराशि देने की स्वीकृति दी है. प्रयागराज जिले की दोनों लोकसभा सांसदों ने कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ की धनराशि और एक माह का वेतन देने का ऐलान किया है.
प्रयागराज: सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल ने सांसद निधि से दिए 1-1 करोड़ - इलाहाबाद लोकसभा सांसद
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फूलपुर लोकसभा सांसद केशरी देवी पटेल और इलाहाबाद लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सांसद निधि से प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये देने की स्वीकृति दी है.
सांसद रीता बहुगुणा जोशी