उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल ने सांसद निधि से दिए 1-1 करोड़

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फूलपुर लोकसभा सांसद केशरी देवी पटेल और इलाहाबाद लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सांसद निधि से प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये देने की स्वीकृति दी है.

By

Published : Mar 30, 2020, 3:19 PM IST

सांसद रीता बहुगुणा जोशी
सांसद रीता बहुगुणा जोशी

प्रयागराज: फूलपुर लोकसभा सांसद केशरी देवी पटेल और इलाहाबाद लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सांसद निधि से प्रधानमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ की धनराशि देने की स्वीकृति दी है. प्रयागराज जिले की दोनों लोकसभा सांसदों ने कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ की धनराशि और एक माह का वेतन देने का ऐलान किया है.

सांसद केशरी देवी पटेल.
सांसद इलाहाबाद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रयागराज की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार को कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारत सरकार के खाते में 1 करोड़ की धनराशि दिया है. प्रोफेसर जोशी ने अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 mplads किश्त से 1 करोड़ रुपये जारी करने के लिए सहमति प्रदान की है. पूर्व में अपनी सांसद निधि से 1500000 रुपये और अपनी 1 महीने की तनख्वाह 100000 (1 लाख) दिया था.
सांसद रीता बहुगुणा जोशी द्वारा जारी पत्र.
फूलपुर लोकसभा की सांसद केशरी देवी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह प्रधानमंत्री इस महामारी से निपटने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. उन्हीं के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद निधि से एक करोड़ रुपये पीएम राहत कोष में दिया है. इस महामारी से निपटने के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से तैयार है और देश की जनता को इससे बचाने के लिए हम सभी कार्यकता दिन रात मेहनत करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details