उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सांसद केसरी देवी पटेल ने जरूरतमंदों को वितरण की खाद्य सामग्री

यूपी के प्रयागराज के फूलपुर से सांसद केशरी देवी पटेल ने कर्नलगंज इंटर कॉलेज के समीप गरीबों. जरूरतमंदों, असहाय, दिव्यांगों को राशन का पैकेट और सब्जी का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद किए बिना मुझे विश्राम नहीं करना है.

सांसद केसरी देवी पटेल ने जरूरतमंदों को वितरण की खाद्य सामग्री.
सांसद केसरी देवी पटेल ने जरूरतमंदों को वितरण की खाद्य सामग्री.

By

Published : May 1, 2020, 10:34 AM IST

प्रयागराज: लॉकडाउन के तत्काल बाद से लगातार फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान "भूखे को अन्न और प्यासे को पानी " कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार गरीबों और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरण कर मदद किया जा रहा है. गुरुवार को सांसद केसरी देवी पटेल ने कर्नलगंज इंटर कॉलेज के समीप गरीबों. जरूरतमंदों, असहाय, दिव्यांगों को राशन का पैकेट और सब्जी का वितरण किया.

सांसद केसरी देवी पटेल ने जरूरतमंदों को वितरण की खाद्य सामग्री.

इस दौरान सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद किए बिना मुझे विश्राम नहीं करना. जब तक लॉक डाउन रहेगा, तब तक गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करती रहूंगी.

नियमों का करें पालन
फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने लोगों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि जान है तो जहान है. इसलिए पहले हमें अपना और अपनों की रक्षा करने के लिए लॉकडाउन अपनाना चाहिए. इसके साथ सरकार द्वारा बताए जा रहे नियमों का निश्चित रूप से हम सभी को पालन करना चाहिए. सांसद केसरी देवी पटेल ने लोगों से कहा कि जरूरतमंदों के लिए मेरा घर सदैव खुला है और खुला ही रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि अंतिम सांस तक लोगों की मदद करती रहूंगी.

सांसद केसरी देवी पटेल ने जरूरतमंदों को वितरण की खाद्य सामग्री.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: छात्रों को लेकर प्रयागराज से कुशीनगर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायल

लॉकडाउन में फंसे लोगों की होगी पूरी मदद
कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीपक पटेल, विधायक विक्रमाजीत मौर्या, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य और क्षेत्रीय मंत्री निर्मला पासवान की अगुवाई में नवाबगंज क्षेत्र में गरीब ,किसान, वृद्ध, दिव्यांग एवं असहाय लोगों को भोजन निर्माण सामग्री प्रदान की गई. पूर्व विधायक दीपक पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के आदेशानुसार भाजपा कार्यकर्ता दिल और जान से लॉकडाउन में फंसे लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details