प्रयागराज : जिले में बेकाबू कोरोना के बढ़ते मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को जिले में रिकॉर्ड 2324 कोरोना संक्रमितों के मिलने के साथ ही 12 मरीजों की मौत हो गई. मंगलवार को जहां 2142 संक्रमित मिले थे, वहीं बुधवार को आंकड़ा 2 हजार के नीचे पहुंचा था. लेकिन, गुरुवार को संक्रमितों के मिलने का फिर नया रिकॉर्ड बना और एक दिन में 2324 संक्रमित मिले. इनमें मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह भी शामिल हैं.
प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को जिले में अब तक के सबसे ज्यादा 2324 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती 12 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. एक दिन में 2324 संक्रमितों के मिलने की संख्या अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. अभी तक जिले में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित नहीं मिले थे.
34 संक्रमितों की हुई मौत
प्रयागराज में बीते तीन दिनों में दो हजार प्रति दिन के औसत से संक्रमित मिल रहे हैं. मंगलवार को 2142 संक्रमितों के मिलने के साथ ही 12 लोगों की मौत हुई थी, जबकि बुधवार को थोड़ी राहत तब मिली जब 1891 संक्रमितों के मिलने के साथ ही 10 लोगों की मौत हुई थी. गुरुवार को जिले में 2324 कोरोना संक्रमितों के मिलने के साथ ही 12 लोगों की मौत हो गई. इस तरह से सिर्फ तीन दिनों में 6357 संक्रमितों के मिलने के साथ 34 लोगों की मौत से जिले में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें-बदायूं में नाइट कर्फ्यू लागू, L2 अस्पताल में बेड बढ़ाने की तैयारी