प्रयागराज:जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने पांच साल के बच्चे की हत्या कर दी. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है. फूलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पांच साल के बच्चे की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी.
प्रयागराज: निर्दयी मां ने बेटे को फावड़े से काट डाला - मां ने बच्चे की हत्या की
यूपी के प्रयागराज जिले में एक मां ने पांच साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. बच्चे के किसी बात से नाराज होकर महिला ने उसे फावड़े से काट डाला. वहीं पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
5 साल के बच्चे की हत्या.
घटना की सूचना मिलते ही फूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. इसकी वजह से वह लंबे समय से परेशान चल रही थी. यही कारण है कि उसने किसी बात पर नाराज होकर बच्चे की हत्या कर दी. इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: नगर कोतवाल के खुले कपाट, दर्शन के लिए खास इंतजाम
Last Updated : Jun 10, 2020, 1:08 PM IST