प्रयागराज : मऊआइमा के बुआपुर गांव में बुधवार को बकरी चरा रही एक किशोरी के साथ युवक ने अश्लील हरकत की. आरोप है कि किशोरी ने जब शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग निकला. बाद में परिजनों ने जाकर आरोपी के घर शिकायत की तो पूरे परिवार वालों खासकर मां को मारा-पीटा गया जिससे बाद में उसकी मौत हो गई. दो समुदायों का मामला होने के कारण गांव में तनाव हो गया. थाने में तीन को नामजद तथा आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
लड़की से छेड़खानी की शिकायत करने गई मां को बुरी तरह पीटा, मौत यह भी पढ़ें :बैंकों को निशाना बना करते थे लूट, चढ़े पुलिस के हत्थे
किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी युवक भागा
बताया जाता है कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम बुआपुर में एक किशोरी खेत में बकरी चरा रही थी. तभी एक युवक वहां पहुंचा और किशोरी से अश्लील हरकत करने लगा. किशोरी ने जब विरोध किया तो उसने उसके कपड़े फाड़ दिए. किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी युवक भाग निकला. किशोरी रोते हुए घर आयी और पूरी बात बताई.
यह भी पढ़ें :पुलिस कस रही थी चोरों पर शिकंजा, हो गया हत्या का खुलासा
दो समुदायों का मामला होने से जबर्दस्त तनाव
इस पर उसके परिजन आरोपी युवक के घर उलाहना देने गए तो आरोपी के घर वालों ने उन्हें ही मारना शुरू कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम में किशोरी की मां गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद गांव में किशोरी के पक्ष में तमाम लोग इकट्ठे हो गए. दो समुदायों का मामला होने के कारण जबर्दस्त तनाव फैल गया. उधर, किशोरी की मां को आनन-फानन प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी बीती रात मौत हो गई.
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. किशोरी के भाई की तहरीर पर तालिब, कौशर, अमन को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी तालिब, कौशर, अमन को हिरासत में ले लिया है. गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है. आईजी एपी सिंह ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है. उनके मिलने पर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी.