उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 12 से अधिक न्यायिक अधिकारियों का तबादला - judicial officers transferred in uttar pradesh

हाईकोर्ट स्तर से गुरुवार को प्रदेश भर में एडीजे, सिविल जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. महानिबंधक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 12 से अधिक न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Apr 8, 2021, 9:19 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण व भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं समझौता प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारियों के खाली पदों पर तैनाती/स्थानांतरण अधिसूचना जारी की है.

महानिबंधक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इलाहाबाद महाधिवक्ता कार्यालय में तैनात विशेष सचिव/अपर विधि परामर्शी अश्विनी कुमार दुबे को मुरादाबाद में फैमिली न्यायाधीश, कौशांबी में तैनात फैमिली कोर्ट जज अनुपम कुमार को सहारनपुर जिले का मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल का पीठासीन अधिकारी, गोण्डा जिले में तैनात फैमिली कोर्ट जज को इलाहाबाद का भूमि अध्याप्ति, पुनर्वास एवं समझौता प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी, लखनऊ से प्रदीप सिंह को कौशांबी का परिवार न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर के फैमिली कोर्ट जज संजय कुमार द्वितीय को इसी पद पर अमरोहा, राजकुमार बंसल को एडीजे बीजनौर से फैमिली जज सिद्धार्थनगर, स्पेशल सेक्रेट्री विधि परामर्शी लखनऊ को फैमिली कोर्ट जज गोण्डा, अंगद प्रसाद प्रथम मुख्य विधि परामर्शी गौतम बुद्ध नगर को वहीं पर फैमिली कोर्ट जज गौतम बुद्ध नगर, नरेंद्र बहादुर प्रसाद एडीजे शाहजहांपुर को शाहजहांपुर में ही फैमिली कोर्ट जज, प्रदीप सिंह एडीजे स्पेशल जज सीबीआई लखनऊ से फैमिली कोर्ट जज कौशांबी, देवराज प्रसाद सिंह एडीजे बदायूं से पीठासीन अधिकारी एमएसीटी रमाबाई नगर, मयंक चौहान को एमएसीटी गोण्डा से इसी पद पर बरेली जिले में तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-आजाद पार्क स्थित राष्ट्रीय म्यूजियम जाने के लिए एक गेट खोलने का निर्देश

इसी प्रकार अनुपमा गोयल निगम एडीजे बाराबंकी को गोण्डा जिले में एमएसीटी का पीठासीन अधिकारी, बृजेंद्र मणि त्रिपाठी फैमिली कोर्ट जज गोण्डा को इलाहाबाद में भूमि आधिपत्य समझौता प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी, देवेंद्र सिंह द्वितीय एडीजे शाहजहांपुर को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी इटावा, प्रमोद कुमार द्वितीय एडीजे शाहजहांपुर को एमएसीटी बिजनौर का पीठासीन अधिकारी, ज्योति कुमार त्रिपाठी एमएसीटी सोनभद्र को वाराणसी के भूमि आधिपत्य समझौता प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी, एडीजे मिर्जापुर को एमएसीटी सोनभद्र का पीठासीन अधिकारी, कृष्ण यादव एडीजे बांदा को एमएसीटी देवरिया पीठासीन अधिकारी और अनुपम कुमार फैमिली कोर्ट जज कौशांबी को एमएसीटी सहारनपुर बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details