प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण व भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं समझौता प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारियों के खाली पदों पर तैनाती/स्थानांतरण अधिसूचना जारी की है.
महानिबंधक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इलाहाबाद महाधिवक्ता कार्यालय में तैनात विशेष सचिव/अपर विधि परामर्शी अश्विनी कुमार दुबे को मुरादाबाद में फैमिली न्यायाधीश, कौशांबी में तैनात फैमिली कोर्ट जज अनुपम कुमार को सहारनपुर जिले का मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल का पीठासीन अधिकारी, गोण्डा जिले में तैनात फैमिली कोर्ट जज को इलाहाबाद का भूमि अध्याप्ति, पुनर्वास एवं समझौता प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी, लखनऊ से प्रदीप सिंह को कौशांबी का परिवार न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर के फैमिली कोर्ट जज संजय कुमार द्वितीय को इसी पद पर अमरोहा, राजकुमार बंसल को एडीजे बीजनौर से फैमिली जज सिद्धार्थनगर, स्पेशल सेक्रेट्री विधि परामर्शी लखनऊ को फैमिली कोर्ट जज गोण्डा, अंगद प्रसाद प्रथम मुख्य विधि परामर्शी गौतम बुद्ध नगर को वहीं पर फैमिली कोर्ट जज गौतम बुद्ध नगर, नरेंद्र बहादुर प्रसाद एडीजे शाहजहांपुर को शाहजहांपुर में ही फैमिली कोर्ट जज, प्रदीप सिंह एडीजे स्पेशल जज सीबीआई लखनऊ से फैमिली कोर्ट जज कौशांबी, देवराज प्रसाद सिंह एडीजे बदायूं से पीठासीन अधिकारी एमएसीटी रमाबाई नगर, मयंक चौहान को एमएसीटी गोण्डा से इसी पद पर बरेली जिले में तैनात किया गया है.