प्रयागराज:शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता ने कहा किआवाम की सुरक्षा का दायित्व सरकार पर होता है और सरकार ने कश्मीर पर जो फैसला लिया है वह सरकार का एक अच्छा कदम है. आतंकवादियों के मंसूबे कामयाब न हों, इसलिए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है. साथ ही महापौर ने कहा कि हमारे प्रयागराज में भी मोहर्रम का जुलूस तीन साल बाद निकाला जा रहा है, क्योंकि इसके पहले दशहरा पड़ जाने के कारण मुस्लिम भाई आपसी भाईचारा बनाए रखने के उद्देश्य जुलूस नहीं निकालते थे.
प्रयागराज: 3 सालों बाद निकाला गया मोहर्रम का जुलूस, दिखा देशभक्ति का जज्बा - मेयर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीन सालों बाद मोहर्रम जुलूस निकाला गया. पिछले तीन वर्षों से विजयदशमी के कारण मोहर्रम का जुलूस नहीं निकल पा रहा था, लेकिन इस वर्ष यह अवसर प्रदान हुआ.
मोहर्रम का जुलूस में दिखा देशभक्ति का जज्बा
तीन सालों बाद निकाला गया मोहर्रम जुलूस
- प्रयागराज में तीन सालों के बाद मोहर्रम का जुलूस निकाला गया.
- बड़ा ताजिया और बुड्ढा ताजिया के जुलूस के साथ आगे-आगे तिरंगा भी चल रहा था.
- मुस्लिम संप्रदाय के लोग भारत के झंडे को लिए सड़कों पर 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे.
- वहीं शहर की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि आवाम की सुरक्षा का दायित्व सरकार पर होता है.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: बड़ा ताजिया और बुड्ढा ताजिया को कंधा देने के लिए उमड़ा हुजूम
- प्रयागराज में गंगा-जमुना तहजीब को देखते हुए मोहर्रम तीन साल बाद मनाया जा रहा है.
- पिछलें तीन सालों से विजयदशमी के कारण मोहर्रम का जुलूस नहीं निकल पा रहा था.