उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: माफिया अतीक के भाई मो. अशरफ को MP-MLA कोर्ट ने किया तलब - एमपी एमएलए कोर्ट ने अशरफ को भेजा नोटिस

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक मो. अशरफ को एमपी-एमएल कोर्ट ने तलब किया है. मो. अशरफ के खिलाफ चल रहे मुकदमे में 6 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी.

मोहम्मद अशरफ को एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया तलब
मोहम्मद अशरफ को एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया तलब

By

Published : Oct 30, 2020, 1:35 PM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक मो. अशरफ को एमपी-एमएलए कोर्ट ने तलब किया है. स्पेशल कोर्ट ने अशरफ को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. मो. अशरफ के खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई 6 नवंबर स्पेशल कोर्ट में होगी.

बरेली जेल में बंद हैं पूर्व विधायक
जिला न्यायालय के डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने अशरफ को तलब किया है. कोर्ट आगामी 6 नवंबर को मामले में सुनवाई करेगी. कोर्ट ने पूर्व विधायक मो. अशरफ को पेश होने के लिए कहा है. वर्तमान समय मे पूर्व विधायक बरेली जेल में बंद हैं. मामले में अभियोजन की तरफ से अशरफ को तलब किए जाने की अर्जी कोर्ट में दी गई थी. कोर्ट ने अभियोजन की अर्जी मंजूर करते हुए 6 नवंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है.

राजू पाल हत्याकांड में है आरोपी
बाहुबली अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ पर बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड सहित 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसी संबंध में लंबे समय से अशरफ फरार थे. कुछ दिन पहले मो. अशरफ को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. जेल में बंद पूर्व विधायक को मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट प्रयागराज में उपस्थित होना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details