प्रयागराज: इन दिनों जिले में हो रही सिलसिलेवार घटनाओं को देखते हुए यह कहना बिल्कुल मुनासिब होगा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यह अपराधी कभी भी कहीं भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. बारा थाना क्षेत्र के कालका का पूरा मजरे में हथियारबंद बदमाश रात में भारत पेट्रोल पम्प के सामने रह रहे कन्हैया लाल केशरवानी के घर में घुस गए.
प्रयागराज में कानून व्यवस्था चौपट, मां-बेटे को बंधक बनाकर की लूटपाट - प्रयागराज समाचार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बारा थाना क्षेत्र के कालका का पुरवा मजरे में मां-बेटे को बंधक बनाकर हथियारबंद डकैतों ने घर में लूटपाट की. लूट के बाद बदमाशों ने मां-बेटे की जमकर पिटाई भी की.
हथियारबंद डकैतों ने घर लूटा.
हथियारबंद डकैतों ने लूटा घर
- रात लगभग 12 बजे के आसपास हथियारबंद बदमाशों ने घर में दाखिल होकर कन्हैया लाल की पत्नी सावित्री देवी और उनके बेटे को बंधक बना लिया.
- फिर मां-बेटे की पिटाई करनी शुरू कर दी, जिससे वह दोनों लहूलुहान हो गए.
- बदमाशों ने उनसे गहने और नकदी के बारे में पूछा.
- जान जोखिम में देख सावित्री देवी और उनके बेटे ने गहने और नकदी के बारे में बदमाशों को बता दिया.
- बदमाश 60000 रुपये औऱ जेवरात लेकर भाग गए.
- घटना पेट्रोल पंप के ठीक सामने घटी, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारियों को भी इसकी खबर नहीं लगी.
- बारा पुलिस भी हाईवे पर निरंतर गश्त कर रही थी, लेकिन बदमाशों को इसका भी भय नहीं रहा.
पढ़ें-प्रयागराज में आर्य समाज द्वारा 143वें वेद प्रचार कार्यक्रम का किया गया आयोजन