उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनीतिक पारी में सफलता का आशीर्वाद लेने प्रयागराज पहुंचे MLC ए.के. शर्मा - mlc ak sharma

हाल ही में यूपी से बीजेपी से एमएलसी बनाये गए अरविंद कुमार शर्मा रविवार से प्रयागराज के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान इलाहाबाद युनिवर्सिटी से ही स्नातक, परास्नातक की पढ़ाई की. इसके साथ ही शिक्षक के रूप में कुछ दिनों तक काम किया. उसी दौरान 1988 में आईएएस की नौकरी हासिल की थी. उनका कहना है कि प्रयागराज से उनका पुराना नाता है. इसी वजह से राजनीति की नई पारी की शुरुआत करते ही वह प्रयागराज पहुंचे हैं.

प्रयागराज पहुंचे MLC एके शर्मा
प्रयागराज पहुंचे MLC एके शर्मा

By

Published : Jul 21, 2021, 1:15 AM IST

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूत कहे जाने वाले यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष और एमएलसी एके शर्मा ने राजनैतिक पारी शुरू करने के बाद प्रयागराज पहुंचे. जहां पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी की शुरुआत संगम नगरी से ही हुई थी. इसी वजह से उन्होंने राजनैतिक पारी की शुरुआत करने के साथ प्रयागराज में अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. प्रयाग की माटी के आशीर्वाद से आईएएस बने अरविंद कुमार शर्मा राजनीतिक सफर में सफलता हासिल करने का आशीष लेने पहुंचे हैं संगम नगरी प्रयागराज.

प्रयागराज पहुंचे MLC ए.के. शर्मा
प्रयागराज पहुंचे MLC एके शर्मा इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में आयोजित शिक्षकों के विदाई समारोह में शामिल हुए. इसके साथ ही शहर के राजनैतिक और बुद्धजीवियों से भी उन्होंने मुलाकात की. अपने दौरे के दौरान वो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से 2022 के चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा. लेकिन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सिर्फ अपनी पुरानी यादें साझा की, वर्तमान राजनीति से जुड़े सवालों को अनसुना कर दिया.
प्रयागराज पहुंचे MLC एके शर्मा
मंगलवार को एके शर्मा सिविल लाइंस के स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में भी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि प्रयागराज से उन्होंने पढ़ाई की है और यहीं पर आईएएस की तैयारी की थी. प्रयागराज में रहकर ही उन्हें आईएएस में सफलता मिली और नौकरी की शुरुआत भी यहीं से की. इसी वजह से राजनीति की शुरुआत करते समय भी प्रयागराज आना नहीं भूले हैं, प्रयागराज की मिट्टी का आशीर्वाद लेने आये हैं जिससे राजनैतिक जीवन में भी सफलता मिल सके.
प्रयागराज पहुंचे MLC एके शर्मा
प्रयागराज के दौरे के दौरान जहां सोमवार को एके शर्मा ने सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में मत्था टेका तो वहीं मंगलवार को संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर गए. जहां पर उन्होंने आरती, पूजा कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details