उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन प्रेरणा का शुभारंभ, शिक्षकों ने बदली विद्यालय की रूपरेखा

मिशन प्रेरणा के तहत प्रयागराज के फूलपुर विकास खंड स्थित गांव में संविलियन विद्यालय का खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव द्वारा कायाकल्प कर मिशन प्रेरणा का शुभारंभ किया गया.

संविलियन विद्यालय की रूपरेखा बदली.
संविलियन विद्यालय की रूपरेखा बदली.

By

Published : Dec 23, 2020, 3:01 PM IST

प्रयागराज: सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के 1.6 लाख स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रयागराज के फूलपुर विकास खंड स्थित हरभानपुर गांव के संविलियन विद्यालय में मिशन प्रेरणा का शुभारंभ किया गया.

मिशन प्रेरणा का शुभारंभ.

प्रदेश सरकार मिशन प्रेरणा प्रोजेक्ट के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का कायाकल्प करने में लगी हुई है. यहां नौनिहालों को हर सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. फूलपुर विकास खंड स्थित हरभानपुर गांव के संविलियन विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी कार्यकुशलता से स्कूल की रूपरेखा बदल दी है. स्कूल को ट्रेन का लुक दिया गया है, जबकि इससे पूर्व स्कूल में गंदगी का अंबार लगा रहता था.

कई बार शिकायत के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बाउंड्रीवाल का कार्य नहीं कराया गया, जिसके चलते गंदगी बहकर विद्यालय में आ रही थी.

संजय यादव, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details