प्रयागराज: जिले के गंगापार इलाके में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने जिला न्यायालय के अधिवक्ता को गोली मार दी. गंभीर हालत में अधिवक्ता को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली किसने और क्यों मारी है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि मामला गंगापार में उतरांव थाना क्षेत्र के सिठौली गांव का है. यहां के रहने वाले 45 वर्षीय अधिवक्ता इंद्रदेव यादव को बदमाशों ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह वह गांव के पास ही टहलते हुए चाय पीने गए थे. दुकान से जब वो घर वापस लौट रहे थे, तभी नकाबपोश बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. कुछ दूर पैदल भागने के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फूलपुर की तरफ भाग गए.