उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने RSS खंड कार्यवाह को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - मऊआइमा

प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में आरएसएस के खंड कार्यवाह को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि पीड़ित ड्यूटी खत्म कर घर वापस आ रहा था. तभी रास्ते में बदमाशों ने हमला कर दिया.

RSS खंड कार्यवाह को मारी गोली
RSS खंड कार्यवाह को मारी गोली

By

Published : Jan 22, 2021, 7:36 PM IST

प्रयागराजः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह मंत्री दिनेश मौर्य को मऊआइमा थाने से 500 मीटर दूर बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. दिनेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में परिचालक के पद पर कार्यरत हैं. वह अपनी ड्यूटी खत्म करके अपने घर की ओर वापस जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर गोली मार दी. इस हमले में दिनेश मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में पुलिस ने घायल को स्वरूप रानी अस्पताल भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मऊआइमा के मरखामऊ गांव निवासी दिनेश रोडवेज के संविदा कर्मी और पत्रकार के भाई हैं. सुबह छह बजे बस से उतर कर घर जाते समय मऊआइमा थाने के निकट छपाही बाग के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली सिर में लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो कर सड़क पर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. पुलिस दिनेश को सीएचसी ले गई. वहां हालत नाजुक देख शहर के एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

हमला करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं

दिनेश मौर्या को गोली किन कारणों से मारी गई है यह अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल गांव में एक पुराने मंदिर को लेकर कुछ लोगों से विवाद बताया जाता है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने में सक्रिय भूमिका निभाने पर कुछ लाेगों ने खुन्नस में हमला किया है. हालांकि अभी कोई पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details