उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवरटेक कर बदमाशों ने बाइक समेत लूटे हजारों रुपये, मुकदमा दर्ज - नागनाथपुर सर्विस रोड

प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील में बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक समेत हजारों रुपये लूट लिए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है. घटना उतरांव थाना क्षेत्र की है.

Miscreants looted thousands of rupees including bikes by overtaking in Handia
बदमाशों ने बाइक समेत लूटे हजारों रुपये.

By

Published : Feb 18, 2021, 10:34 PM IST

हंडिया : हंडिया तहसील में उतरांव थाना क्षेत्र के नागनाथपुर सर्विस रोड पर अज्ञात बदमाशों ने युवक की बाइक ओवरटेक कर अपाची बाइक, जेब में रखे हजारों रुपये व जरूरी कागजात लूट कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बाइक समेत नगदी की लूट

मुगरशन गांव निवासी देवेश प्रताप सिंह पुत्र बसंत लाल यादव जो प्रयागराज के सीएमओ ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं, बुधवार शाम को अपनी बहन के घर दलपतपुर गोरिगो, थाना फूलपुर गए थे. वह जब घर के लिए लौट रहे थे तो उतरांव थाना क्षेत्र के नागनाथ सर्विस रोड पर सुनसान क्षेत्र में पीछे से दो गाड़ी से छह बदमाश ओवरटेक कर युवक से मारपीट करने लगे.

युवक जब तक कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने युवक की अपाची गाड़ी, जेब में रखे 3 हजार रुपये, पहचान पत्र, आधार कार्ड व आईडी कार्ड लेकर फरार हो गए. वहीं युवक के शोर मचाने पर कुछ देर बाद भीड़ इकट्ठा हुई तो सूचना पर फौरन पुलिस पहुंची. पुलिस ने अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरे की जांच करनी शुरू कर दी.

संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई. युवक के मुताबिक, बदमाश नकाबपोश नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details