उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में दिन दहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या - prayagraj latest news

प्रयागराज जिले में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
दारागंज थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 30, 2022, 7:48 PM IST

प्रयागराजः दारागंज थाना क्षेत्र के बक्शी खुर्द इलाके में मंगलवार को बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर गला रेतकर महिला की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार भी हो गए. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला का पति बाजार गया हुआ था. घर पहुंचकर उसने पुलिस और मोहल्ले वालों को जानकारी दी. मौके पर एसएसपी ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना पुलिस के मुताबिक, सलमा(57) अपने बक्शी खुर्द इलाके में अपने पति के साथ रहती थी. मंगलवार सुबह दस बजे के करीब महिला का पति बाजार गया था और करीब बारह बजे जब वह वापस घर लौटा तो पत्नी कमरे में लहूलुहान पड़ी हुई थी. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है. परिवार वालों ने किसी तरह की रंजिश की जानकारी नहीं दी है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कई बिंदुओं से करने में जुट गई है और जल्द ही अधिकारी घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details