प्रयागराज :भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी(Minority Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा किया. मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने प्रयागराज दौरे के समय अपने अपने पैतृक गांव प्रतापपुर भदारी का भी भ्रमण किया. पैतृक गांव पहुंचकर अल्पससंख्यक मंत्री ने अपने पूर्वजों की मजार पर माथा टेका. साथ ही उन्होंने लोगों को हजरत इमाम के प्रेम व मानवीय मूल्यों का पाठ पढ़ाया.
इस दौरान मंत्री ने लोगों से मोहर्रम को कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाने की अपील की. मंत्री ने कहा, कि आज पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप है. ऐसे में महौल में लोग मुहर्रम को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर मनाएं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भूलने की बीमारी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि राहुल गांधी की यह समस्या यह है कि वह सुबह जो सुनते हैं उसे शाम को भूल जाते हैं.
राहुल गांधी के बाद कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर भी मंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, कि हम ट्विटर के साथ ना पहले थे और न ही अब हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी को इस बारे में सोचना चाहिए, कि जब बीजेपी नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होते थे तो ये लोग क्या प्रतिक्रिया देते थे. बीजीपी नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर राहुल गांधी और कांग्रेस का कुनबा प्रवक्ता की तरह खड़ा हो जाता था. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने कहा, कि पीएम मोदी को बदनाम करने की विपक्ष की सनक है.