उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की की गुजरात के वापी में हत्या, आरोपी गिरफ्तार - वापी में हत्या

गुजरात के वापी में एक नाबालिग लड़की हत्या की कर दी गई. लड़की प्रयागराज जिले की रहने वाली थी. उसे एक युवक अपहरण कर वापी ले गया था और वहीं उसकी हत्या कर दी. यूपी पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.

girl of up murdered in wapi gujrat
प्रयागराज की रहने वाली लड़की की वापी में हत्या.

By

Published : Oct 11, 2020, 9:32 PM IST

वापी/प्रयागराज:यूपी पुलिस ने उस हत्यारे को दबोच लिया, जिसने वापी से एक युवती का अपहरण कर लिया था और वापी में उसकी हत्या कर दी थी. पूरी घटना के प्रारंभिक विवरण में यह बात सामने आई कि प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय व्यक्ति ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर वापी लाया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी.

वापी टाउन पुलिस ने लड़की के शव को कीचड़ से जब्त किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से वापी सूबा में खलबली मच गई. हत्यारे ने 27 सितंबर को लड़की का अपहरण किया था. इसके बाद उसने लड़की को 30 सितंबर को वापी में बालिथा के पास एक खाली जगह पर ले गया, जहां उसने गला घोंटकर लड़की को मार दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वापस यूपी भाग आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details