उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बेकाबू ओवरलोड ट्रैक्टर ने 9 साल के बच्चे को कुचला - सड़क हादसा

प्रयागराज के हंडिया कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी लादकर जा रहे ओवरलोड ट्रैक्टर ने एक 9 साल के लड़के को कुचल दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई.

etv bharat
रोते बिलखते परिजन.

By

Published : Oct 21, 2020, 7:15 AM IST

प्रयागराज:जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिझौली गांव में मिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक 9 साल के लड़के को कुचल दिया. इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

मामला हंडिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बिझौली का है. यहां मिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर ने एक मासूम को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बिझौली गांव निवासी मलेंद्र कुमार गुप्ता का 9 वर्षीय पुत्र अमन गुप्ता किसी काम से बाहर गया हुआ था. जहां से घर लौटते समय वह पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उधर हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया. मासूम की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया, परिजनों का रो-रो कर कर बुरा हाल है. मृतक चार भाई-बहन में सबसे बड़ा था. मृतक बच्चे के माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं.

घटना की जानकारी मिलने पर हंडिया कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह पटेल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रयागराज हंडिया कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. खनन माफिया पुलिस को ठेंगा दिखाकर धड़ल्ले से सड़कों पर दम भर रहे हैं. जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details