प्रयागराज: दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने असम एनआरसी पर कहा है कि जो लोग गलत तरीके से भारत में आए हैं, उन्हें तो जाना ही होगा, लेकिन जो भी हमारे देश के किसी भी कोने के सदस्य है, अगर वह वहां रहता है तो उसे किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसी बयान पर उत्तर प्रदेश के खादी ग्राम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने बयान में कहा है कि एनआरसी एक प्रक्रिया है.
सिद्धार्थनाथ सिंह बोले- NRC एक प्रक्रिया है, भारत के नागरिकों का एक हो रजिस्टर - sidharth nath singh said nrc is a process
यूपी के प्रयागराज में योगी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि एनआरसी एक प्रक्रिया है. यह आवश्यक है कि पूरे देश के अंदर जो भी भारत के नागरिक हैं, उनका एक रजिस्टर होना चाहिए.
![सिद्धार्थनाथ सिंह बोले- NRC एक प्रक्रिया है, भारत के नागरिकों का एक हो रजिस्टर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4318234-thumbnail-3x2-mm.jpg)
सिद्धार्थनाथ सिंह बोले- NRC एक प्रक्रिया है.
सिद्धार्थनाथ सिंह बोले- NRC एक प्रक्रिया है.
पढ़ें-प्रयागराज: वसूली करते तीन सिपाहियों का वीडियो वायरल, सस्पेंड
मनोज तिवारी के बयान पर उत्तर प्रदेश के खादी ग्राम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने बयान में कहा है कि एनआरसी एक प्रक्रिया है, जिसको असम में लागू किया गया है. यह आवश्यक है कि पूरे देश के अंदर जो भी भारत के नागरिक है उनका एक रजिस्टर होना चाहिए. भारत के नागरिक हैं, और उनका अधिकार है, नीति के साथ सबकी सहमति होनी चाहिए और राज्य को उनके सिद्धांत के आधार पर निर्णय करने का अधिकार मिलना चाहिए.