प्रयागराज: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के परिसर में उद्यम समागम सह दो दिवसीय ओडीओपी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने ओडीओपी के तहत लगाए गए मूज क्राफ्ट के बने आइटम को देखा और कारीगरों से बातचीत की. कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी गांवों को मजबूत करने का काम सरकार कर रही है.
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ओडीओपी प्रदर्शनी का किया शुभारंभ. पढ़ें: पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च
मूज क्राफ्ट प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
जिले के ट्रेडिशनल प्रोडक्ट मूज क्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है. भारत देश का अगर हर गांव आर्थिक मजबूत होगा तो हमारा भारत देश भी मजबूत रहेगा. इसी सोच के साथ ओडीओपी की शुरुआत की गई है.
हस्तशिल्प प्रोडक्ट की लगाई गई प्रदर्शनी
उत्तर मध्य संस्कृति केंद्र में आयोजित दो दिवसीय ओडीओपी प्रदर्शनी में कई प्रकार के हस्तशिल्प प्रोडक्ट (मूंज क्राफ्ट) एवं अन्य विशिष्ट उत्पादों के साथ-साथ खादी विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यान विभाग, नगर विकास विभाग, मत्स्य विभाग, हथकरघा, बैंक, खाद्य प्रसंस्करण इत्यादि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाए गए. कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु तकनीकी सत्रों का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य व्यक्तियों, उद्यमियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा किहम लोगों का जो मॉडल है, उसमें ओडीओपी का उदाहरण एमएसएमी में आता है. जो मॉडल है उसकी प्रेरणा गांधी जी से ग्राम स्वराज से है, जिसकी प्रेरणा उन्होंने 100 साल पहले ही कर ली थी. ग्रामीण क्षेत्रों के अंदर जो उद्योग होते हैं उनको कैसे मजबूत किया जाए. जिस तरफ जनपद में मूज क्राफ्ट के बनी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है. उसी तरफ आने वाले साल में प्रयागराज के अमरूद की खेती को बढ़ावा देने का काम भाजपा सरकार करेगी, जिससे अमरूद के खेती करने वाले किसानों को भी ओडीओपी के तहत लाभ मिले.