प्रयागराज:योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद पहली बार खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने हरदियाई सलाहपुर गांव पहुंचकर लोगों से बातचीत कर प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली.
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने लोगों से की बातचीत. यह भी पढ़े: प्रयागराज: कल दो दिवसीय दौरे पर संगमनगरी पहुंचेंगे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
वहीं, इस दौरान सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं हर गांव में पहुंच कर सीधे संवाद के जरिए समस्याओं की जानकारी लेकर विकास के पथ को आगे बढ़ाने का भरसक प्रयास करता रहूंगा. मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र में विकास का जाल मजबूत बनकर रहेगा, प्रदेश से अपराध जड़ से खत्म होगा.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से आप सभी का प्यार मिला है, जिसकी वजह से मैं आज यहां हूं. इसलिए मैं भी आप के बीच आकर आपकी समस्याओं से रूबरू हो रहा हूं. साथ ही आप यह भी नहीं कह सकें कि मंत्री जी भी अन्य विधायक की तरफ है, जो कि चुनाव जीतने के बाद दिखाई नहीं दिए.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र बहुत बड़ा है और पिछड़ा इलाका है, यह मुझे भली-भांति ज्ञात है. अब विकास की सीढ़ी धीरे-धीरे शहर पश्चिमी में बढ़ रही है. आप सभी लोगों ने विगत कुंभ मेले में यह देखा होगा. मैं विश्वास दिलाता हूं विकास का जाल मजबूत बनकर रहेगा. शहर पश्चिमी क्षेत्र में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है.