उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएएः मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में लगाया कैंप, जनता से की शांति की अपील - nrc

यूपी के खादी व लघु उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने कैम्प लगाकर आम जनमानस से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही कानून को देश के हित में भी बताया.

etv bharat
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे प्रयागराज, कैंप लगाकर जनता से की शांति की अपील

By

Published : Dec 22, 2019, 4:06 PM IST

प्रयागराज: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. वहीं गंगा-जमुनी तहजीब के शहर प्रयागराज में शान्ति व्यवस्था कायम है. शहर में अमन चैन कायम बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. वहीं खादी व लघु उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कैम्प लगाकर आम जनमानस से शांति बनाए रखने की अपील की है.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कैंप लगाकर जनता से की शांति की अपील.


नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर किसी तरह का भ्रम न हो. इसके लिए उत्तर प्रदेश के खादी व लघु उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कैम्प लगाकर आम जनमानस से अपील की. उन्होंने जनता को बताया कि यह कानून देश के हित में है.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इसको लेकर मिथक हैं. उन्हें तोड़ना है. इसके लिए हम अब लोगों के बीच में जा रहे हैं. सभी धर्मों के धर्म गुरुओं से मिलकर इसके बारे में बता रहे है. यह कानून सिर्फ घुसपैठियों को रोकेगा और शरणार्थियों को सिटिजनशिप देने का केवल यह ही एक माध्यम है.

पढ़ें:धारा 144 के उल्लंघन में 100 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, हिरासत में लिए गए 150

ABOUT THE AUTHOR

...view details