उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः मंत्री नंद गोपाल नंदी ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत - आजाद पार्क

रविवार को प्रयागराज के आजाद पार्क से उत्तर प्रदेश के उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें 1 मार्च से 31 मार्च तक घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग और उससे बचाव के तरीकों को बताएंगी.

etv bharat
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत.

By

Published : Mar 1, 2020, 5:12 PM IST

प्रयागराजः मौसम में बदलाव शुरू होने के साथ-साथ स्वास्थ्य की समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं. स्वास्थ्य की समस्या से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे जिले में एक मार्च से 31 मार्च तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा. इस अभियान की शुरुआत आज आजाद पार्क से प्रदेश सरकार के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने किया.

समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनती हैं योजनाएं
नन्दी ने कहा कि प्रतिदिन की दिनचर्या में साफ सफाई का ध्यान रखें, तो बहुत से बीमारियों से निजात पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति बैठे व्यक्ति को देखकर बनाई जाती है. पिछले सरकारों में योजनाओं को कागज पर चलाया जाता था. अगर हम आंकड़े उठा कर देखें तो स्वास्थ्य, स्वच्छता के क्षेत्र में जो काम हुआ है वह पिछले सरकारों में नहीं हुआ.

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत.

फूलपुर की सांसद भी रहीं मौजूद
उड्डयन मंत्री ने कहा कि आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की गई है, जिसमें अभी तक जो लोग छूटे हैं. उन्हे इस अभियान से जोड़ा जाएगा. कार्यक्रम के दौरान फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बीमारी होने पर खुद इलाज न करें, बल्कि चिकित्सक की सलाह लेकर उसका उपचार करें.

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रयागराज में बने तीन विश्व रिकॉर्ड

आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री करेंगी कार्य
बता दें कि इस अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों को हाइजीन के बारे में जागरूक करेंगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को दिमागी बुखार के बारे में जागरूक करेगा और अभियान के तहत इसकी निगरानी भी की जाएगी. इस अभियान तहत आशा मलेरिया बुखार की जांच कर उन्हें दवा भी उपलब्ध करवाएंगी. वहीं हर ब्लॉक और हर मोहल्ले में एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details