प्रयागराज : यूपी में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block pramukh election) के लिए हुए नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ. कई जिलों में हिंसक झड़प की घटनाए सामने आई. सीएम योगी ने साफ किया कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सपा पर आपराधिक कृत्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे वाला काम समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहाकि सपा बसपा ने बारी बारी से मिलकर प्रदेश को लूटने का काम किया है. नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा बसपा मिलकर भी भाजपा से लड़कर बुरी तरह से हार का सामना कर चुकी है. जनता ने इन दोनों पार्टियों को पूरी तरह से नकार दिया है. सरकार में रहने के दौरान जहां एक पार्टी ने अपनी तिजोरी भरने का काम किया तो वहीं दूसरी पार्टी ने परिवार वाद को बढ़ावा देते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ाया है. अब जनता ने इनको सबक सिखाने के लिए सत्ता से दूर कर दिया है, तो ये लोग अनर्गल आरोप लगाते हुए सरकार को बदनाम करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं. पंचायत चुनाव में मिली करारी हार से विपक्षी बौखला गई हैं. इस वजह से ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.