उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज का 33,554 करोड़ रुपये से होगा विकास, मिलेगा हजारों को रोजगार - prayagraj mla nand gopal gupta

प्रयागराज में रोजगार सृजन के लिए रविवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की मौजूदगी में करोड़ों रुपये के निवेश पर मोहर लगी. इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

By

Published : Jan 16, 2023, 10:16 AM IST

प्रयागराज के विकास के लिए करोड़ों रुपये के निवेश पर लगी मोहर

प्रयागराज:संगमनगरी में औद्योगिक विकास एवं रोजगार के लिए रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. क्योंकि, रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी की मौजूदगी में 33,554 करोड़ रुपये के निवेश पर मोहर लगाई गई. इसके जरिए प्रयागराज में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा और 17 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. महाराणा प्रताप चौराहा स्थित ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के हॉल में रविवार को जनपद स्तरीय इन्वेस्टर समिट, रोड शो एवं औद्योगिक घरानों के प्रमुखों व बैंकों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई.

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए तीन देशों और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई व दिल्ली में रोड शोकर देशी विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के साथ ही बड़े पैमाने पर निवेश लाने के लिए दिन रात प्रयासरत उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता बैठक में मौजूद रहे. मंत्री ने कहा कि असीम संभावनाओं के उत्तर प्रदेश में देश, विदेश के साथ ही घरेलू निवेशकों का भी यूपी में निवेश के लिए विश्वास बढ़ा है. इसीलिए बड़ी संख्या में निवेशक स्वयं आगे आ रहे हैं और एमओयू साइन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में निवेश और रोजगार की असीम संभावनाएं हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के जरिए प्रयागराज में करीब 33 हजार 554 करोड़ रुपये के एमओयू साइन होंगे. इसमें विभिन्न विभागों के लिए प्रस्तावित परियोजनाएं शामिल हैं. प्रयागराज में सबसे बड़ा प्लांट ग्रीन अमोनिया का स्थापित होने जा रहा है. इस पर करीब 22,500 करोड़ रुपये खर्च होने हैं.

इन विभागों में इतने करोड़ के निवेश पर लगेगी मोहर, एमओयू होंगे साइन

एमएसएमई 1067 करोड़ 62 इकाई रोजगार सृजन 3575, यूपीसीडा 27061 करोड़ 14 इकाई रोजगार सृजन 6500, पर्यटन 1472.50 करोड़ 20 इकाई रोजगार सृजन 2000, पीडीए 3954 करोड़ 10 इकाई रोजगार सृजन 5000. कुल 33,5540 करोड़, 106 इकाई और 17,075 लोगों को मिलेगा रोजगार.

यह भी पढ़ें:UP Investors Summit 2023 से पहले योगी सरकार दे रही चार लाख तक के पुरस्कार जीतने का मौका, जानें कैसे


ABOUT THE AUTHOR

...view details