उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मदरसों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दी स्वीकृति - मदरसों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरुवार को मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरु कराने की स्वीकृति दे दी. अब दूसरे बोर्डों की तरह यहां भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जायेगी.

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दी स्वीकृति
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दी स्वीकृति

By

Published : May 28, 2021, 8:15 AM IST

प्रयागराजःअब जल्द ही मदरसों में कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12 तक और कामिल-फाजिल की कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू होंगे. मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने दूसरे बोर्डों की तरह मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मदरसों में भी ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरु कराने की स्वीकृति दे दी है.

मदरसों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई

मदरसों को जब तक भौतिक रूप से शुरू कराने की स्थिति नहीं बनती है, तब तक नियमित ऑनलाइन पढ़ाई के पठन-पाठन की अनुमति होगी. इसके लिए मदरसा शिक्षण परिषद से मान्यता प्राप्त सभी मदरसों को अनुमति प्रदान कर दी गई है. जिसका लाभ हजारों छात्रों को मिलेगा. कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए छात्र हित और शैक्षिक सत्र को नियमित किए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता/सहायता प्राप्त मदरसों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं और कामिल-फाजिल की कक्षाओं में ऑनलाइन कक्षाओं को दोबारा संचालित करने के आदेश दिए. मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास और मार्गदर्शन से आज उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी आई है. ट्रिपल टी के अदभुत प्रयोग से आज प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.7 फीसदी है. जिसकी सराहना डब्ल्यूएचओ ने भी की है. कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में भारी कमी को देखते हुए ही मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की योगी सरकार की सराहना, इलाज के लिए उठाये कदमों से संतुष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details