प्रयागराजःउत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार दिलाने के पूरे प्रयास किए जाएं. इस बैठक में प्रयागराज मंडल के चारों जनपदों के आईटीआई के प्रधानाचार्य भी शामिल हुए थे.
गौरतलब है कि प्रयागराज में तीन दिवसीय अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन (All India Vaishya Mahasammelan) का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्यमंत्री स्वंत्रत प्रभार कपिलदेव अग्रवाल भी पहुंचे. इस दौरान सम्मेलन में शामिल होने से पहले मंत्री ने अपने विभाग से जुड़े अफसरों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. बैठक में विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रयागराज मंडल के चारों जिले कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेपुर के आईटीआई के प्रधानाचार्य भी शामिल हुए थे. इस दौरान मंत्री ने युवाओं अधिकारियों को हुनरमंद बनाने के लिए बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. क्योंकि आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अच्छा प्रशिक्षण और शिक्षा देकर ही उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सकता है.