उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहज जनसेवा केंद्र से नकदी समेत लाखों का सामान चोरी - फूलपुर कोतवाली

प्रयागराज फूलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सहज जनसेवा केंद्र से चोरों ने नकदी सहित लाखों का सामान चोरी कर लिया. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कर्रवाई की मांग की है.

जनसेवा केंद्र के बाहर खड़े ग्रामीण.
जनसेवा केंद्र के बाहर खड़े ग्रामीण.

By

Published : Dec 7, 2020, 8:05 PM IST

प्रयागराज:जिले कीफूलपुर कोतवाली अंतर्गत बाबूगंज में सहज जनसेवा केंद्र में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने नकदी सहित कई लैपटॉप, चार्जर आदि उठा ले गए. सोमवार सुबह घटना की जानकारी होते ही जनसेवा केंद्र संचालक के होश उड़ गए. संचालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

जनसेवा केंद्र का दिवार तोड़कर चोरी.
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग स्थित चकमली गांव के सामने कनेहटी गांव निवासी अविनाश कुमार पटेल सहज जनसेवा केंद्र सहित यूनियन बैंक की फ्रैंचाइजी भी चलाता है. रोज की भांति अविनाश रविवार शाम को दुकान बंदकर घर चला गया. सोमवार सुबह मकान मालिक घटना की जानकारी हुई. मकान मालिक ने अविनाश कुमार पटेल को इसकी जानकारी दी. अविनाश को जानकारी होते ही वह घटनास्थल पर पहुंचा, जहां पर उसने दुकान खोला तो देखा कि उसके दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे से सेंध लगाकर नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया है.

चोरों ने सहज जनसेवा केंद्र से 6 लैपटॉप सहित लाखों का माल चोरी कर लिया है. पीड़ित ने बताया कि दुकान के पीछे सेंध लगाकर घुसे चोरों ने दराज से 15 हजार नकद, छह लैपटॉप, चार्जर, एक इन्वर्टर सहित दो लाख से ऊपर का सामान पार कर दिया है. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए कर्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details