उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः संगम घाट पर उमड़ा जनसैलाब, मकर संक्रांति स्नान पर्व का है विशेष महत्व - मकर संक्रांति पर्व

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पहुंचे. श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाने के बाद दान-पुण्य किया. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.

etv bharat
डुबकी लगाने वालों की भीड़ सुबह से शाम तक अनवरत जारी.

By

Published : Jan 15, 2020, 5:37 PM IST

प्रयागराज: मकर संक्रांति पर्व का शुभारंभ मकर राशि के प्रवेश करने के साथ ही शुरू हो गया है. माघ मेले का दूसरा प्रमुख स्नान होने के कारण संगम घाट पर सुबह से ही लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. घाटों पर हर-हर गंगे उद्गार के साथ पूरा मेला क्षेत्र भक्ति भाव में डूब गया है. वहीं श्रद्धालुओं के स्नान को लेकर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

मकर राशि में दान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति
फतेपुर जिले से आए श्रद्धालु विशम्बर सिंह ने कहा कि गंगा में स्नान करने के बाद मन्नत निश्चित रूप से पूरी होती है. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य करने से मानव जीवन को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पहुंचे.

जिले में सुबह चार बजे हुई हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवा के बाद भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई.

माघ मेले की व्यवस्था से खुश श्रद्धालु
श्रद्धालुओं ने माघ मेले के लिए की गई व्यवस्था पर सरकार को धन्यवाद दिया. प्रमुख स्नान घाट संगम त्रिवेणी घाट, रामघाट, दारागंज दशा सुमेर, वीआईपी घाट पर आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ सुबह से शाम तक अनवरत जारी रही.

डुबकी लगाने वालों की भीड़ सुबह से शाम तक अनवरत जारी.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: मकर संक्रांति पर शुरू हुआ काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details