प्रयागराज: मकर संक्रांति पर्व का शुभारंभ मकर राशि के प्रवेश करने के साथ ही शुरू हो गया है. माघ मेले का दूसरा प्रमुख स्नान होने के कारण संगम घाट पर सुबह से ही लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. घाटों पर हर-हर गंगे उद्गार के साथ पूरा मेला क्षेत्र भक्ति भाव में डूब गया है. वहीं श्रद्धालुओं के स्नान को लेकर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मकर राशि में दान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति
फतेपुर जिले से आए श्रद्धालु विशम्बर सिंह ने कहा कि गंगा में स्नान करने के बाद मन्नत निश्चित रूप से पूरी होती है. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य करने से मानव जीवन को मोक्ष की प्राप्ति होती है.