प्रयागराज: तीर्थराज प्रयाग का प्रमुख द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति का स्नान आज है. मेला प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति स्नान पर्व पर लगभग 80 लाख लोगों के स्नान करने की संभावना जताई है. मंगलवार की शाम से ही लाखों श्रद्धालुओं और कल्पवासियों का जनसैलाब संगम की पवित्र रेती पर उमड़ पड़ा है.
प्रयागराज: मकर संक्रांति स्नान आज, संगम में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी - मकर संक्रांति का स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रमुख द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति का स्नान आज है. इस पावन पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है.
दूर-दूर तक बिखरे हुए शिविरों के लघु भारत में एक अद्भुत दृश्य उपस्थित हो गया है. सुबह भोर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगमनगरी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है. घाटों के चारों ओर श्रद्धालुओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जलपुलिस के साथ ही जिला पुलिस की भी तैनाती कर दी गई है.
ढाई हजार बीघे में बसे हुए इस माघ मेले में श्रद्धालु भक्तों का समूह अद्भुत दृश्य उपस्थित करने लगा है. इस बार 12 घाटों का निर्माण कराया गया है, जो लगभग 8 किलोमीटर में फैले हुए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है. श्रद्धालुओं के प्रमुख मार्गों पर स्थान-स्थान पर पुलिस की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- आगरा: विदेशी महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बेरोजगारी रही वजह
ट्रैफिक व्यवस्था और स्वच्छता के कड़े इंतजाम
ट्रैफिक पुलिस ने समुचित तरीके से ट्रैफिक की व्यवस्था की है. मेला क्षेत्र में लगभग 13 थाने व 38 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 25,000 टॉयलेट बनाए गए हैं, जो सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त माघ मेला क्षेत्र में स्वच्छता की भी पूरी व्यवस्था की गई है.
माघ मकरसंक्रांति स्नान करने से होता है लाभ
श्रद्धालु सुभाषचन्द्र पाण्डेय ने कहा कि माघ मकरसंक्रांति स्नान पर्व करने से बहुत ही लाभ की प्राप्ति होती है. इसलिए इस माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगमनगरी पहुंचते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं.