प्रयागराज: शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोले जाने के प्रस्ताव का इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील जमकर विरोध कर रहे हैं. हाईकोर्ट के वकीलों ने इसके विरोध में गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वकीलों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर शहर भर में घूमते हुए डीएम को ज्ञापन दिया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जैसे मेरठ वाले आंदोलन में हमारे पक्ष में फैसला दिया गया था, उसी तर्ज पर इस आंदोलन में भी फैसला हमारे पक्ष में हो.
प्रयागराज: वकीलों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर डीएम को सौंपा ज्ञापन - प्रयागराज समाचार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोले जाने के प्रस्ताव का इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने जमकर विरोध किया. इसके तहत एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए वकीलों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.
मोटरसाइकिल रैली निकालकर डीएम को दिया ज्ञापन.
जानिए क्या है पूरा मामला
- शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोले जाने के प्रस्ताव का इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने जमकर विरोध किया.
- हाईकोर्ट के वकीलों ने इसके विरोध में गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
- उन्होंने एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा.