उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में एक और माफिया के मकान पर चला बुल्डोजर - बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड

यूपी के प्रयागराज में गुरुवार को माफिया आबिद प्रधान के मकान को सरकारी बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया. धूमनगंज थाना क्षेत्र में अतीक अहमद गैंग के इस सदस्य के खिलाफ हो रही कार्रवाई को देखने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.

माफिया आबिद प्रधान का मकान
माफिया आबिद प्रधान का मकान

By

Published : Dec 24, 2020, 7:18 PM IST

प्रयागराज:योगी सरकार के निर्देश पर प्रदेश में बड़े माफियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियना के तहत उनकी संपत्ति को जब्त किया जा रहा है, साथ ही उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान अब तक कई बड़े माफियाओं की अवैध इमारतों पर सरकारी बुल्डोजर चलाया जा चुका है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अतीक अहमद के करीबी आबिद प्रधान के दो मंजिला मकान को मलबे के ढेर में बदल दिया.

राजू पाल हत्याकांड में आरोपी है आबिद प्रधान

आबिद प्रधान बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के साथ आरोपी है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले अतीक अहमद के करीबी आबिद प्रधान के मकान को पूरी तरह से ढहा दिया. चार घंटे की कार्रवाई में पीडीए की जेसीबी मशीनों ने दो मंजिला आलीशान मकान को मलबे का ढेर बना दिया. धूमनगंज थाना क्षेत्र में अतीक गैंग के इस सदस्य के खिलाफ हो रही कार्रवाई को देखने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.

अवैध तरीके से मकान बनाने का आरोप

आबिद प्रधान धूमनगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसने कई सालों तक अतीक अहमद के लिए काम किया है. इस दौरान उसने दबंगई के दम पर सात सौ वर्ग गज में आलीशान मकान भी बना लिया. आज उसके मकान को ढहाने पहुंची पीडीए की टीम के अफसरों का कहना है कि इस मकान को बनाने में नियमों की अनदेखी की गयी है. आबिद ने आलीशान बंगले को बनाते वक्त न तो पीडीए से नक्शा पास करया था और न ही सरकारी मानकों का पालन किया. यही वजह है कि ध्वस्तीकरण की नोटिस देने के बाद आज पीडीए की टीम ने पहुंचकर उसके अवैध मकान को ढहा दिया.

पीडीए ने की ध्वस्तीकरण की 36वीं कार्रवाई

सितंबर महीने से प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जिले भर के माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन ध्वस्तीकरण की शुरुआत की. इसी कड़ी में आज शातिर अपराधी आबिद प्रधान के मकान को गिराया गया. पीडीए की टीम अभी तक 35 ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर चुकी थी और आज की इस कार्रवाई के साथ पीडीए के अभियान ध्वस्तीकरण की संख्या 36 हो चुकी है.

माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी

पीडीए के ओएसडी सत शुक्ला का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार जिले भर के माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जाना है. उसी कड़ी में माफियाओं के साथ ही उनके गैंग से जुड़े शातिर अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. सत शुक्ला के मुताबिक अपराधियों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने का अभियान आगे भी जारी रहेगा. जितने भी माफियाओं ने गुंडई और दबंगई के दम पर अवैध तरीके से प्रॉपर्टी बनायी है, उन सबके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

कौन है आबिद प्रधान

आबिद प्रधान अतीक अहमद के गैंग का खास सदस्य है. वह अतीक अहमद का बेहद करीबी भी था. आबिद ने अतीक गैंग के लिए हत्या से लेकर जमीन कब्जा करने तक की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. जनवरी 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में भी अतीक अहमद के साथ आबिद प्रधान का नाम शामिल था. आबिद प्रधान धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में लगभग 40 मुकदमे दर्ज हैं. इस समय आबिद प्रधान फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बताया यह भी जाता है कि किसी बात को लेकर आबिद और अतीक अहमद के बीच अनबन हो गई है, जिस वजह से इन दिनों आबिद प्रधान अतीक अहमद गैंग से अलग हो चुका है.

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देखने को जुटी भीड़

पीडीए की टीम जिस वक्त माफिया आबिद प्रधान के घर के बाहर पहुंची. वहां आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई. आबिद के आलीशान दो मंजिला मकान को गिराते हुए देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया था. पूरी कार्रवाई के दौरान पीडीए की टीम के साथ ही नगर निगम और प्रशासन की टीम भी मौजूद रही. वहीं ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए कई थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details