उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में दो दिनों तक चलेगा मेगा वैक्सीनेशन कैम्प, DM ने की वैक्सीन लगवाने की अपील

प्रयागराज में जिलाधिकारी ने लेटर जारी कर किशोर और 18 साल से ऊपर के उन लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की है.जिन लोगों ने अभी तक कोविड टीके की डोज नहीं लगवाई है. लेटर के जरिये सभी से टीकाकरण के महा अभियान में शामिल होकर उसका लाभ लेने की अपील की गयी है.

DM ने की वैक्सीन लगवाने की अपील
DM ने की वैक्सीन लगवाने की अपील

By

Published : Jan 11, 2022, 10:36 PM IST

प्रयागराज:संगम नगरी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दो दिनों तक कोविड टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा. बुधवार और गुरुवार को जिले के 21 स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के युवाओं के साथ ही आमजन को भी टीका लगाया जाएगा. डीएम प्रयागराज ने शहर के युवाओं के साथ ही आम जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर टीका लगवा कर खुद को सुरक्षित करें. दो दिनों तक चलने वाले टीकाकरण महाअभियान की तैयरियों को लेकर डीएम ने अफसरों संग बैठक की.इसके साथ ही टीकाकरण वाले स्कूलों की तैयारियों का भी जायज़ा लिया.

प्रयागराज में महामारी के बढ़ते प्रकोप और माघ मेला व चुनाव को देखते हुए टीकाकरण का दो दिनी महा अभियान चलाया जाएगा.इस दौरान जिले में 21 बड़े स्कूलों में बुधवार से गुरुवार तक कोरोना का टीका लगाया जाएगा. डीएम ने इसे लेकर पत्र भी जारी किया है.

dm का पत्र.

इस पत्र में आम जनता से अपील की गयी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर टीका लगवाकर महामारी को हराने के अभियान में शामिल हों. दो दिनों तक 21 स्कूलों में चार-चार टीमें लोगों को कोविड टीका लगाएंगी. इस दौरान 15 साल से 18 साल तक के युवाओं को तो टीका लगाया ही जाएगा.इसके साथ ही 18 साल से ऊपर के लोग भी इन स्कूलों में जाकर कोविड टिकाकरण करवा सकते हैं.


इसे भी पढ़ें-डेल्टाक्रोन से नहीं घबराएं, कोविड प्रोटोकॉल का करते रहें पालन : विशेषज्ञ

ABOUT THE AUTHOR

...view details