उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'समय से हो सफाईकर्मियों के पेंशन और पीएफ का भुगतान' - meeting held on pension

यूपी के प्रयागराज में सफाईकर्मियों की पेंशन और पीएफ के भुगतान को लेकर बैठक की गई. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य ने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

etv bharat
पेंशन व पीएफ को लेकर समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 25, 2021, 2:51 PM IST

प्रयागराज: राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य छायादेवी गुरुवार को प्रयागराज दौरे पर थीं. उन्होंने नगर निगम में कार्यरत आउट सोर्सिंग और सविंदा कर्मचारियों के पीएफ और वेतन में लेटलतीफी पर नाराजगी जताई. प्रयागराज सर्किट हाउस में नगर निगम और सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक में शामिल हुईं.

पेंशन और पीएफ को लेकर समीक्षा बैठक

बैठक में उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने प्रयागराज नगर निगम से जुड़े सफाईकर्मियों के कार्यों की समीक्षा के लिए रसूलपुर और अल्लापुर दो इलाको में भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान रसूलपुर में सफाई नायक अनुपस्थिति मिला. इस संबंध में प्रयागराज नगर निगम को पत्र लिखकर गायब सफाई नायक के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई.

साथ ही इस लापरवाही पर चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा करने पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा. समीक्षा बैठक में मुख्य मुद्दा रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन और उनके बकाया को लेकर था. इसमें यह जानकारी ली गई कि कर्मचारियों को समय से पेंशन मिल रहा है कि नहीं. जानकारी मिली कि अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. अधिकारियों को इस समस्या के जल्द निराकरण का निर्देश दिया गया. नगर निगम के अधिकारियों ने कार्य को दो मार्च तक पूरा करने का आश्वासन दिया है. यह निर्देश दिया गया है कि पेंशन और वेतन महीने के एक तारीख से 10 तारीख के बीच दिया जाए.

प्रयागराज में छह स्थान बने हैं, जिसे सफाई कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसके लिए एक लाख 24 हजार सफाई कर्मचारियों के लिए निर्धारित किया गया था. इसमें नगर निगम के कर्मचारी हीलाहवाली कर रहे हैं. यही नहीं इसके लिए 7 लोगों ने 4 साल पहले ही पैसा दिया था. मगर अभी तक उन्हें वह आवास मुहैया नहीं हो पाया है. अगर इस समस्या का निराकरण जल्द नहीं किया गया तो आयोग के द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायत की जाएगी. साथ ही इस पर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details