प्रयागराज: भारतीय रेल ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर में रेल यात्रियों को आरामदायक यात्रा कराने के साथ ही सफर के दौरान हर मुश्किल का निदान करने के लिए रेलवे तत्पर रहा. रेलवे ने यात्रियों को सफर के दौरान होने वाले कष्टों को दूर करने का प्रयास किया. रेल मदद एप और पोर्टल के माध्यम से यात्रियों की हर प्रकार की शिकायत दूर किया. यात्री अब रेल मदद एप और रेलवे विभाग की जमकर सराहना कर रहे हैं. बता दें कि यात्रा के दौरान कई ऐसे परिवारों को लाभ हुआ जिनकी तबीयत अचानक से सफर के दौरान खराब हुई. रेलवे द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर और रेल मदद एप के माध्यम से यात्रियों को बेहद कम समय में मेडिकल टीम का सहयोग मिला.
प्रयागराज के रहने वाले अभिषेक मिश्रा का परिवार भी रेलवे विभाग की तारीफ की है. अभिषेक मिश्रा ने बताया कि कोविड 19- की दूसरी लहर जब पीक पर थी, तब उनका परिवार दिल्ली से प्रयागराज आ रहा था.इसी दौरान रास्ते में परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्होंने रेल मदद एप का सहारा लिया और कुछ ही देर के बाद डॉक्टर की टीम उनके पास आई और मेडिकल सेवाएं दी. जब तक वह प्रयागराज नहीं पहुंच गए तब तक रास्ते भर उनके स्वास्थ्य की जानकारी विभाग द्वारा दी जा रही थी. जिसके लिए उनका परिवार रेलवे के लिए हमेशा हम हमारा परिवार हमेशा आभारी रहेंगे.
वहीं, दूसरे यात्री प्रशांत शुक्ला ने रेलवे विभाग की सराहना करते हुए कोविड-19 किसके समय स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान उनके परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब हो गई थी तो ट्रैन में मौजूद टीटी और आरपीएफ के जवानों द्वारा डॉक्टरों को बुलाकर प्रथम उपचार से उनकी मदद की गई जिससे कि सफर के दौरान आराम मिल गया जिससे कि घर पहुंचने में आसानी हुई रेलवे का यह काम बहुत ही सराहनीय रेलवे का मदद ऐप लोगों के लिए रामबाण साबित होगा.
कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान जिन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, उस ट्रेन में मौजूद हर यात्री की सेहत और सुरक्षा के लिए रेलवे विभाग ने कई कारगर पहल की शुरुआत की. रेल विभाग ने कोरोना कॉल के दौरान मदद एप लॉन्च किया था. जिससे अगर किसी यात्री ने पोर्टल पर रिक्वेस्ट बिना कुछ लिखे भी भेज दी, तो भी रेलवे उसका तत्काल संज्ञान ले लेता था. रेलकर्मी संबंधित यात्री को फोन कर कारण पूछता था. कोई समस्या होती थी तो तत्काल निस्तारण करता था.