प्रयागराज:संगम नगरी प्रयागराज में नवनिर्वाचित महापौर और 100 पार्षदों ने शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. महापौर गणेश केशरवानी ने दो बार शपथ ली. जिसके बाद महापौर गणेश केशरवानी ने 10-10 पार्षदों के समूह को शपथ दिलाई.
पार्षदों ने ली शपथ:प्रयागराज नगर निगम के चुनाव में इसबार वार्ड की संख्या 80 से बढ़कर 100 कर दी गयी थी. 2023 का ये निकाय चुनाव भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हुआ. जबकि सपा समेत अन्य कुछ दलों के लिए घाटे वाला साबित हुआ. निकाय चुनाव में पार्षद की 100 सीटों में से 56 सीट भाजपा के खाते में आयी. जबकि सपा को सिर्फ 16 सीट से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, 19 निर्दलीय पार्षद भी चुनाव जीतकर प्रयागराज नगर निगम की सदन में पहुंचे हैं. साथ ही कांग्रेस पार्टी के 4 पार्षदों के साथ ही बसपा के भी 2 पार्षद मिनी सदन में पहुंचने में कामयाब हुए. जबकि इस बार के निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को भी जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के भी 2 पार्षद पहली बार चुनाव जीतकर निगर निगम पहुंचे हैं. इसी तरह निषाद पार्टी का भी एक पार्षद नगर निगम के सदन में पहुंचने में कामयाब हुए हैं.
महापौर महीने में एक दिन खुद लगाएंगे झाड़ू:प्रयागराज में महापौर के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर गणेश केशरवानी ने दो शपथ ली है. महापौर को पद व गोपनीयता की शपथ कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने दिलवायी. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी महापौर गणेश केशरवानी को एक और शपथ दिलवायी. डिप्टी सीएम ने गणेश केशरवानी को एक शपथ स्वच्छता की दिलवायी है. जिसमें डिप्टी सीएम ने यह शपथ दिलाई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, उसको वो आगे बढ़ाएंगे. इसके तहत हर महीने में एक दिन महापौर खुद झाड़ू उठाकर सफाई अभियान चलाएंगे. महापौर हाथ उठाकर यह शपथ ली है कि वो खुद हर महीने में एक दिन झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाएंगे और जनता की सेवा करेंगे.