प्रयागराज: कोरोना का कहर संगमनगरी में जारी है. ऐसे में कई ऐसे परिवार हैं जो लॉकडाउन होने की वजह से बेरोजगार हैं. इन्हीं बेसहारा और मजबूरों की मदद करने के लिए संस्थाएं दिन रात मेहनत में जुटी हैं. इसी क्रम में कटघर स्थित पौराणिक समिया माई मंदिर में स्थानीय महिला भक्तों संग महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों को लगातार 22वें दिन भी खाना खिलाया गया.
रोसोई में बना गरीबों के लिए छोला चावल
खाद्य वितरण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता और विहिप वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद सोनकर के संयोजन में चल रही अन्नपूर्णा रसोई में गरीबों के लिए मंदिर प्रांगण में छोला चावल की पैकिंग का कार्य किया. इसके बाद रोड निकालकर झुग्गी, झोपड़ी और रोड पर जीवन बसर करने वालों को खाना वितरित किया.