प्रयागराज: शंकरगढ थाना क्षेत्र के बैरिया सलैया गांव में प्रेमचन्द मांझी के घर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग घटना में करीब 50 हजार नगदी समेत लाखों रुपये के सामान पलभर में जलकर खाक हो गये. ग्रामीणों ने दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना ने पीड़ित परिवार को इस तपती दोपहरी में खुले आसमान के नीचे लाकर खड़ा कर दिया है.
प्रयागराज: एक छोटी सी चिंगारी ने जला दिया पूरा आशियाना - प्रयागराज न्यूज
प्रयागराज के सलैया गांव में प्रेमचन्द मांझी के घर में आग लग गई. घटना में करीब 50 हजार नगदी समेत लाखों रूपये के सामान पल भर जल कर खाक हो गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया.
घर में रखे गैस सिलेन्डर के फटने से आग ने और भी विकरालरूप ले लिया.
घटना का विवरण
- शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग.
- घटना में 50 हजार नगदी समेत लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया.
- घर में रखा गैस सिलेन्डर फटने से आग ने और भी विकरालरूप ले लिया.
- ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया.