उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला - दुल्हापुर गांव

यूपी के प्रयागराज में पति और ससुराल वालों ने दहेज न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने थाना हांडिया में शिकायत देकर पति और ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दहेज न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला
दहेज न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला

By

Published : Jun 5, 2021, 11:04 PM IST

प्रयागराजः जिले के थाना हंडिया क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. महिला ने आरोप लगाया है कि 1 लाख रुपये और सोने की चेन न देने पर ससुरालजनों ने उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता सोनी भारतीया गांव घातम पुर कटहरा की रहने वाली है.

यह भी पढ़ें-दहेज न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला, छह के खिलाफ FIR

1 लाख रुपये और सोने की चेन के लिए प्रताड़ना
थाना हंडिया में शनिवार को तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी शादी 30 अप्रैल वर्ष 2017 में सैदाबाद के दुल्हापुर गांव के रहने वाले अर्जुन भारतीया पुत्र विमल चन्द्र भारतीया के साथ हुई थी. उसके पास दो साल का एक बच्चा भी है. विवाहिता के अनुसार उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है. पीड़िता ने कहा पति 1 लाख रुपये व सोने की जंजीर की मांग करता रहता है और कहता है कि अगर नहीं लेकर आओगी तो तुम्हें जान से मार देंगे. वहीं, इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details