उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरांव में घर में सो रही विवाहिता की हत्या, कातिल ने बच्चे को छोड़ दिया - कोरांव थाना क्षेत्र

प्रयागराज के कोरांव में एक 23 साल की विवाहिता की उसके घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है.

etv bharat
प्रयागराज के कोरांव में एक 23 साल की विवाहिता को उसके घर में गला रेत कर हत्या

By

Published : Aug 20, 2022, 10:28 PM IST

प्रयागराजःजनपद के कोरांव इलाके में एक घर के भीतर विवाहिता का खून से लथपथ शव मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी परिचित ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

बता दें कि घटना कोरांव थाना क्षेत्र (Koraon police station area) के बड़ोखर इलाके में 23 साल की शादीशुदा महिला शबा बानो की उसके घर के अंदर बेडरूम में हत्या कर दी गई. कातिल ने धारदार हथियार से महिला के गले और शरीर पर वार करके उसे मौत के घाट उतारा था. जबकि महिला के पास सो रहे उसके मासूम बच्चे को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी और वो पूरी तरह से सुरक्षित है. पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है. मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक मृतक शबा बानो का शव कमरे के अंदर पाया गया है. घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे. जिसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे को घर के अंदर लाने के लिए व्यक्ति ने दरवाजा खोला था. पुलिस को शक है की कातिल मृतका का परिचित था. उसी ने दरवाजा खोलकर उसे अंदर आने का मौका दिया है.मारी गई महिला की शादी दो साल पहले नौशाद के साथ हुई थी.

यह भी पढ़ें- पतंगबाजी के विवाद में युवक ने ग्राम प्रधान को मारी गोली, पुलिसकर्मियों से भी की हाथापाई

पुलिस को मृतक महिला की जेठानी ने बताया की रात में घर के दरवाजे बंद कर सब सो गए थे. उनकी देवरानी भी अपने छोटे बच्चे के साथ कमरे में गई थी लेकिन सुबह जब घर का मुख्य दरवाजा तो मृतका के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. इसके बाद उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो उसका रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था. पुलिस घटना की जांच कर रही है. लेकिन पुलिस अधिकारियों का दावा है कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में जबरन गर्भपात के दौरान छात्रा की हुई थी मौत, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details