प्रयागराजःजनपद के कोरांव इलाके में एक घर के भीतर विवाहिता का खून से लथपथ शव मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी परिचित ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
बता दें कि घटना कोरांव थाना क्षेत्र (Koraon police station area) के बड़ोखर इलाके में 23 साल की शादीशुदा महिला शबा बानो की उसके घर के अंदर बेडरूम में हत्या कर दी गई. कातिल ने धारदार हथियार से महिला के गले और शरीर पर वार करके उसे मौत के घाट उतारा था. जबकि महिला के पास सो रहे उसके मासूम बच्चे को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी और वो पूरी तरह से सुरक्षित है. पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है. मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक मृतक शबा बानो का शव कमरे के अंदर पाया गया है. घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे. जिसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे को घर के अंदर लाने के लिए व्यक्ति ने दरवाजा खोला था. पुलिस को शक है की कातिल मृतका का परिचित था. उसी ने दरवाजा खोलकर उसे अंदर आने का मौका दिया है.मारी गई महिला की शादी दो साल पहले नौशाद के साथ हुई थी.